बुधवार, 29 अप्रैल 2020

Main Door Design

                        Main Door Design

Main Door Design
Main Door Design

आज हम  वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार की चर्चा करेंगे l 
घर का मुख्य द्वार घर का आईना होता है l  

घर का द्वार जितना सुंदर और भव्य होगा उसी से इस घर में रहने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता चलता है l  

यदि हम घर का मुख्य द्वार वास्तु के अनुसार बनाए तो बहुत ही शुभ फल देता है l  

वास्तु अनुसार मुख्य द्वार आप की तरक्की और भाग्य को  बढ़ा देता है l 

घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार लगा होना चहिये, इसे साफ सुथरा रखना अति आवश्यक है. 

रात के समय मुख्य द्वार पर पूर्ण रूप से रोशनी होनी चाहिए l 
ऐसा लगना चाहिए मानो दूध से नहाया हुआ हो l 

मुख्य द्वार के ऊपर किसी देवी या देवता की मूरत लगी होनी चाहिए l  
यदि घर के मुख्य द्वार से चरमराहट की आवाज आती है तो यह आपके धन के नाश का कारण है l  

घर का मुख्य द्वार यदि अपने आप खुल जाता है तो उन्माद का रोग देता है   
यदि घर का मुख्य द्वार अपने आप बंद हो जाता है तो यह कुल का नाश करता है 

घर का मुख्य द्वार चली प्रमाण से अधिक हो तो राजस्व देता है और प्रमाण से कम हो तो शरीर कष्ट देता है l   

घर के मुख्य द्वार के ऊपर द्वार नहीं होना चाहिए यह  शुभ नहीं माना जाता है l 

घर का  मुख्य द्वार छोटा होता है तो यह भी शुभ नहीं होता है l अधिक मोटा हो तो भी शुभ नहीं होता है l 

यदि मुख्य द्वार टेढ़ा है, कुल का नाश कराता है l 

द्वार पर यदि गूलर का पेड़ लगा हो तो गृह पति को कष्ट देता है l  

द्वार यदि बाहर को हो तो प्रदेश में निवास करता है और यदि दूसरी दिशा में झुका हो तो घोर पीड़ादायक होता है

अतः हम कह सकते है कि घर का मुख्य द्वार सूंदर, साफसुथरा और वंदनवार से सुसज्जित होना चाहिए.

Please share with whom you love so much 
********************************************************************************
To play free Quiz in Hindi click on = www.hindikiquiz.com 

For Diet free Consultation = https://dietnationforeveryone.blogspot.com/

**********************************************************************************


मेरे प्यारे दोस्तों, तथा बहनो व भाइयो, आप सब के लिए मै खूबसूरत तरीके से लिख कर अपने शब्द, आप के सामने पेश करता हूँ.  यदि आप को पसंद आए हो शेयर करें यह मेरे लिए बहुत सम्मानीय रहेगा और मेरा मनोबल बढ़ेगा .
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.

>> यह सेवा मुफ्त नहीं हैं  <<

https://12vastu.blogspot.com
Cont: +91 9818904978 & 7982896897

  2 टिप्‍पणियां: