शनिवार, 16 मई 2020

अंकज्योतिष 4 Number 4

Numerology The Number 4 



numerology, number 4

Number 4 

NUMBER 4 

AS Guruji Said

संख्या 4 गुरुजी ने कहा 

(4, 13, 22 और 31 को जन्म लेने वाले व्यक्ति को नंबर 4 के रूप में जाना जाता है)

* इस तरह का व्यक्ति बहुत बहस करता है। ये ब्यक्ति बहुत बातूनी स्वभाव के  होते  हैं ।

* इस तरह का व्यक्ति कभी भी अपने बारे में बात नहीं करता है, यह उनके लिए अच्छा नहीं है।

* वे दूसरों पर विश्वास नहीं करते हैं, आमतौर पर वे अतिसंवेदनशील     प्रकृति के होते हैं। वे विश्वास में परीक्षण करते हैं।

* इस तरह के व्यक्ति व्यवसाय में विश्वास करते हैं, गणित में बहुत     अच्छे  हैं, आम तौर पर वे वित्त व्यवसाय करते हैं। उनकी  सरकारी 
 जान-पहचान  बहुत होती  है।

* इस तरह के व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सुखद नहीं होता  या     वह परिवार  से दूर होता है , और परिवार में खुशहाली की कमी होती है

* इस तरह के व्यक्ति की मानसिकता और स्वभाव अतिसंवेदनशील होते   हैं।
* इस तरह के व्यक्ति की लंबाई बहुत अच्छी होती है, आँखे गहरी, भौंहें     पतली होती हैं  कई ब्यक्तियो के चहेरे पर चोट  के निशान होते हैं   और कभी-कभी उनकी त्वचा पर भी ये निशान पाए जाते हैं।

* इस तरह के व्यक्ति गैस की समस्या और पेट की समस्या से पीड़ित   होते  हैं, जब वे अकेले होते हैं तो वे गहराई से सोचते हैं, यह उनके   स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

* इस तरह का व्यक्ति अपने सपनों को याद रखना पसंद नहीं करते है।       इन को नींद बहुत पसंद है।

* वे भोजन के बाद छोटी झपकी लेना पसंद करते हैं, और काम पर वापस  आ जाते हैं।

* इस तरह के व्यक्ति को बैंक की नौकरी और वित्तीय संस्थानों में काम   करना पसंद है।

* 27-28 साल की उम्र इस व्यक्ति का भाग्यशाली समय होता है।

* इस तरह के लोग  अपनी  उम्र से ज्यादा उम्र या शादीशुदा औरत के   साथ सेक्स करना पसंद करता है। कई बार यह भी देखा गया है इन की   पत्नी इन से उम्र में  बड़ी होती है। 

 ॐ श्री गुरुभ्यो नमः 

**********************************************************************

मेरे प्यारे दोस्तों, तथा बहनो व भाइयो, आप सब के लिए मै खूबसूरत तरीके से लिख कर अपने शब्द, आप के सामने पेश करता हूँ.  यदि आप को पसंद आए हो शेयर करें यह मेरे लिए बहुत सम्मानीय रहेगा और मेरा मनोबल बढ़ेगा .
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.


https://12vastu.blogspot.com
Cont: +91 9818904978 & 7982896897




0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें