सोमवार, 4 मई 2020

Tulsi Plant Tulsa,

Tulsi Plant Holy Basil


Tulsi

Tulsi Plant



मेरे प्यारे बहनों और भाइयों 
आज हम चर्चा करेंगे बहुत ही सुंदर पौधे के बारे में, जिस हम तुलसी के नाम से जानते हैं l 

कहा जाता है इस पौधे में बहुत से गुण छुपे हैं, जो कि हमारे जीवन में हमारी मुश्किलों को आसान बनाते हैं l 

यह पौधा सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत्र है l  हमारे शास्त्रों में इसे गुणकरी माना हैं l 

वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि घर में तुलसी का पौधा लगा ले तो माँ लक्ष्मी की अपार कृपा होती है l 

तुलसी के पौधै के लिए उत्तर दिशा को सर्वश्रेष्ठ माना गया है l 

आप और हम उत्तर पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाकर इसके सारे फलों को प्राप्त कर सकते हैं l 

तुलसी का पौधा शुभ फलदायक होता है, तुलसी का पौधा वास्तु दोष को दूर करने की क्षमता रखता है l 

जन्म से लेकर मृत्यु तक तुलसी हमारा साथ देती है, हम कभी सोचते भी नहीं है यह छोटा सा भरपूर दिखने वाला तुलसी का पौधा हमारे सब दोषों को मिटा कर हमारे जीवन को सुखमय बना देता है l  

तुलसी की पत्तियों को चाय में डालकर पीने से सरदी खासी में आराम मिलता है l 

प्रतिदिन तुलसी की चार पांच पत्तियों को सुबह खाली पेट खा लेते हैं तो हमे मधुमेह, रक्त विकार, और ना जाने कितनी प्रकार की बीमारियो से छुटकारा मिलता है l 

मुँह की गंध को दूर करने के लिए तुलसी की ४-५ पत्तियां खा लेने से बहुत आराम मिलता हैं l 

हिंदू संस्कृति में तुलसी को मां का दर्जा दिया गया है, कहा जाता है तुलसी मां के पास बैठकर हमें बीमारीयो से छुटकारा मिलता है l  

जहां तुलसी होती है, वहाँ माँ लक्ष्मी का निवास होता है, मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से समस्त देवी देवताओं की घर पर कृपा बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है आर्थिक तौर पर लाभ मिलता है l  

यह भी मान्यता है कि शाम के समय तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाया जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है l 

तुलसी पूजन से नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाता है l  तुलसी के पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती थोड़ा-थोड़ा पानी ही देना चाहिए l 

सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा जल्दी सूख जाता है, ऐसे मै किसी जाली दार कपडे से ढक देना चाहिए l ओस की बूंदों से यह खराब हो जाता है l 

 तुलसी के बीजो कई दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है l 

Please share with whom you love so much 
***********************************************************************************

To play free Quiz in hindi click on = www.hindikiquiz.com 

For Diet free Consultation = https://dietnationforeveryone.blogspot.com/

***********************************************************************************



मेरे प्यारे दोस्तों, तथा बहनो व भाइयो, आप सब के लिए मै खूबसूरत तरीके से लिख कर अपने शब्द, आप के सामने पेश करता हूँ.  यदि आप को पसंद आए हो शेयर करें यह मेरे लिए बहुत सम्मानीय रहेगा और मेरा मनोबल बढ़ेगा .
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.

>> यह सेवा मुफ्त नहीं हैं  <<

https://12vastu.blogspot.com
Cont: +91 9818904978 & 7982896897

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें