Mother's Day Maa Mother
बहुत सारे कवियों ने माँ के बारे में बहुत कुछ लिखा हुआ है। जो मैंने पढ़ा भी है, उन्ही मे से कुछ शब्दों को चुरा कर यह लिखने की कोशीश कर रहा हूँ। आशा है आप को पसंद आएगी यदि पसंद आए तो कमेंट कर के जरूर बताये ।
माँ एक शक्ति है
माँ एक आशीर्वाद है
माँ भगवान का रूप है
माँ भूखे बच्चों की रोटी है
माँ बच्चों का आँचल है
माँ बगीचा है
माँ मार्ग दर्शक है
माँ दवा है
माँ ममता की देवी है
माँ फूलो की चादर है
माँ थके हुए मुसाफिर के लिये छाँव है
माँ प्यासे के लिए पानी है
माँ एक हरा वृक्ष है
माँ एक बहती हुई नदी है
माँ गंगा जल है
माँ कोमलता का एहसास है
माँ ज्ञान है
माँ भूमि है
माँ जननी है
माँ हौसला है हिम्मत है
माँ मातृ भूमि है
माँ सुन्दर है
माँ पाठशाला है
माँ किताब है
माँ कलम है
माँ अपराध को क्षमा करने वाली देवी है
माँ पूजा है
माँ न्याय है
माँ न्यायधीश है
दोस्तो जिन की माँ नहीं होती वो ही जानते है माँ क्या है? माँ क्या है......................
माँ तुझे प्रणाम,
**********************************************************************
मेरे प्यारे दोस्तों, तथा बहनो व भाइयो, आप सब के लिए मै खूबसूरत तरीके से लिख कर अपने शब्द, आप के सामने पेश करता हूँ. यदि आप को पसंद आए हो शेयर करें यह मेरे लिए बहुत सम्मानीय रहेगा और मेरा मनोबल बढ़ेगा .
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.
>> यह सेवा मुफ्त नहीं हैं <<
https://12vastu.blogspot.com
Cont: +91 9818904978 & 7982896897
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.
>> यह सेवा मुफ्त नहीं हैं <<
https://12vastu.blogspot.com
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें