शनिवार, 6 जून 2020

Mercury Planet बुध ग्रह ॐ ब्रां ब्रौं सः बुधाय नमः, Budh

Mercury Planetबुध ग्रह

Astrology, Mercury Planetबुध ग्रह


ॐ ब्रां ब्रौं सः बुधाय नमः

बुध ग्रह
मन्त्र : ॐ ब्रां ब्रौं सः बुधाय नमः

बुध गृह सूर्य की परिक्रमा 88 दिन में पूरी करता है।  यह सूर्य के सब से पास है।  यह सौरमंडल का सब से छोटा ग्रह है।  पृथ्वी से बुध को नंगी आँखों से नहीं देख सकते।  बुध ग्रह को सूर्य उदय के समय और सूर्य अस्त के समय ही देखा जा सकता है।  बुध को अंग्रेज़ी में Mercury कहते है।  बुध को ज्योतिष शास्त्र में राजकुमार भी कहा जाता है।

राशि समय = 1 मास      बुध  शुभ ग्रह है।

बुध को व्या पारियों का स्वामी भी कहते है।

सप्ताह में बुध का स्थान तीसरा है।

वर्ण  = श्याम, बुध का हरा रंग है।

राशि स्वामी = मिथुन और कन्या।  कन्या में उच्च का और मीन में नीच का होता है।

गुण = राजसिक

दिशा स्वामी = उत्तर       धातु = पीतल    रत्न = पन्ना

तत्व = पृथ्वी, बुध के 3 नक्षत्र है - अश्लेषा, जयेष्ठा, और रेवती

कारक = बुद्धि, गणित, संचार, विज्ञान, शिक्षा , ज्योतिष, चिकित्सा, शिल्प, कानून, व्यवसाय,  चौथे और दसवें घर  का कारक है।

रोग

गुप्त रोग, वात रोग, कुष्ठ  रोग, गूंगा पन, बुद्धि  भ्रम , विवेक शक्ति, शब्द उच्चारण का विचार किया जाता है।

मित्र ग्रह

चन्द्रमा, गुरु, और शुक्र , किसी भी राशि मैं अकेला बुध शुभ है।

शत्रु

सूर्य, मंगल, राहु केतु और शनि के साथ अशुभ


*********************************************************************************
मेरे प्यारे दोस्तों, तथा बहनो व भाइयो, आप सब के लिए मै खूबसूरत तरीके से लिख कर अपने शब्द, आप के सामने पेश करता हूँ.  यदि आप को पसंद आए हो शेयर करें यह मेरे लिए बहुत सम्मानीय रहेगा और मेरा मनोबल बढ़ेगा .
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.



https://12vastu.blogspot.com
Cont: +91 9999796677

Related Posts:

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें