शनिवार, 25 जुलाई 2020

आप को पता है कन्या राशि क्या है Kanya, Rashi Kanya-Rashifal, कन्या राशि,

VIRGOकन्या राशि 


VIRGO कन्या राशि

VIRGOकन्या राशि 

GURU JI SAYS
कन्या राशि
कन्या राशि का स्वामी = बुध है।  यह राशि चक्र में चौथे स्थान पर है 
नक्षत्र = उतराफाल्गुणी (2-4 ) , हस्त (1-4 ), और चित्रा ( 1-2 ) 
नाम राशि शब्द = टो, पा, पी, पू , ष,  ण,  ठ,  पे,  पो

दिशा =  उत्तर है

तत्व = पृथ्वी 

भाग्य उदय = 16 - 32 साल 
ये लोग बड़े ही शर्मीले होते हैं, इनका गुन अपनी बात को बड़े ही सहज ढंग से कह देते हैं, ये लोग अपनी भावना को ज्यादा देर तक अपनी अंदर नहीं रख सकते . 
ये लोग व्यापार में बहुत ही निपुण माने जाते हैं, इन का स्वभाव बहुत मीठा होता हैं। ये लोग जमीन, मकान और कंसल्टेंसी का काम बड़े योग्यता के साथ करते हैं। इन के मित्र इनके साथ होते हैं धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।  

प्रबन्धक कुशल, मुनीम, मुंशी, राज प्रबंधक, मित्रता, सुखी, युद्ध विजयी, यशस्वी, स्वयं प्रयत्नशील , सदभाव युक्त होते हैं । धन से निर्मित राजा, प्रत्येक वस्तु की परीक्षा करने वाले, चतुर, धनाड्य , ये लोग, वस्त्र, आभूषण,  भोजन दानकर्ता, गुरुजनों के अनुगामी  होते हैं।  प्रेमी, प्रभावशील और कृषक होते हैं।  


*********************************************************************************
मेरे प्यारे दोस्तों, तथा बहनो व भाइयो, आप सब के लिए मै खूबसूरत तरीके से लिख कर अपने शब्द, आप के सामने पेश करता हूँ.  यदि आप को पसंद आए हो शेयर करें यह मेरे लिए बहुत सम्मानीय रहेगा और मेरा मनोबल भी  बढ़ेगा .
आप एक सवाल मुफ्त में पूछ सकते है।  
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.



www.12vastu.com
Cont: +91 9999796677

Related Posts:

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें