शनिवार, 8 अगस्त 2020

आप को पता है मिथुन राशि क्या है Rashi Gemini मिथुन राशि

GEMINI मिथुन राशि 

Rashi Gemini मिथुन राशि वाले
Rashi Gemini मिथुन राशि वाले

As Guruji SAYS

मिथुन राशि 


नक्षत्र = मृगशीर्ष, आद्रा और पुनर्वसु 

नाम राशि  = क की कू घ ड़ छ  के को हा

दिशा = पश्चिम 

स्वामी = बुध 

तत्व = वायु 

भाग्य उदय = 22 साल,   32 साल, 35 साल,  42 साल,   46 साल 

मिथुन राशि वाले जातक जातक को धन की चिंता रहती है, पीड़ित शरीर, सदा प्रसन्न, प्रिय भाषी, नम्रता से बात करने वाले, योगी, भोगी,कूटनीति से धन कमाने वाले सफल मनोरथ वाले, संतान के प्रेमी, स्वार्थी।  

गुण
विद्धान, मानवीय, गुनी, कामी, शूरवीर, विशाल वक्ष, शास्त्र ज्ञाता, धर्मानुगामी, बाग और जलशय के निर्माता कुलधर्मानुरागी तथा गुरुजनों की आज्ञा से कार्य संपन्न करने वाले होते हैं।

मिथुन राशि वाले अपने जीवन साथी का हमेशा साथ देते है।  इनको घूमेने का  और वाहनों का शोक होता, इनको नए नए वाहनों का सुख प्राप्त होता है।  
मिथुन राशि वाले अपने वचन के मजबूत होते है।  यदि ये इंटीरियर डिज़ाइन का काम करें तो बहुत सफल होते है।  सब का आदर काने वाले होते है।  इनको शिक्षा के प्रति अत्यंत लगाव होता है।  ये लोग हमेसा ब्रह्माण्ड की जानकारी को बहुत अच्छे से जानना चाहते है।  
मिथुन राशि वाले दोस्तों की मन की बात जान लेते है, ये लोग अपने काम में बहुत ही चतुर होते है।  ये लोग कुशल राजनीतिज्ञ होते है, हर काम को उत्साह और ख़ुशी की से पूरा करते है सफलता इन की कदम चूमते है, चारो  दिशाओ में इनका डंका बजता है।  

धनलाभ
पशु ब्यवसाय, राजा से, परदेश से हो सकता है। 

*************************************************************************
यदि आप क्विज खेलना चाहते हैं तो 👇👇👇- (क्लिक करे
***********************************************************************************


मेरे प्यारे दोस्तों, तथा बहनो व भाइयो, आप सब के लिए मै खूबसूरत तरीके से लिख कर अपने शब्द, आप के सामने पेश करता हूँ.  यदि आप को पसंद आए हो शेयर करें यह मेरे लिए बहुत सम्मानीय रहेगा और मेरा मनोबल बढ़ेगा .
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.

>> यह सेवा मुफ्त नहीं हैं  <<


www.12vastu.com
Cont: +91 999796677

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें