शनिवार, 1 अगस्त 2020

आप को पता है कर्क राशि क्या है Rashi kark CANCER कर्क राशि

CANCER कर्क राशि 

                           
Rashi-kark-CANCER-कर्क-राशि
Rashi-kark-CANCER-कर्क-राशि 

GURU JI SAYS


कर्क राशि 

कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा है।  

नक्षत्र = पुनर्वसु का 4 चरण, पुष्य और अश्लेषा 

नाम राशि शब्द = ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो

तत्व = जल तत्व 

भाग्य उदय = 16  साल  22  साल  32  साल  38  साल 

यह चर राशि है 


दिशा = उत्तर पश्चिम 

कर्क राशि की विशेषता केकड़े के समान है, 
धार्मिक, सत्यवादी, वीर, धनाढ्य, विजयी, प्रातः स्मरणीय, 
मर्यादा युक्त, प्रशंसनीय, युक्तिवादी, कोमल प्रकाशमय होता है।  

कर्क राशि में जन्म लेने वाले, गौरवर्ण, पुष्ट शरीर, जल प्रेमी, 
पवित्र, क्षमाशील, सुखी, लोगो की सहायता पाने वाले होते हैं।   

कर्क राशि में जन्म लेने वालों की स्त्री धार्मिक, सुन्दर,
चरित्रवान, तथा सौभाग्यशाली  होती है।  


कर्क राशि में जन्म लेने वाला श्रेष्ठ बुद्धि वाला, जलविहार, कामुक, ज्योतिषी
सुगन्धित पदार्थो का शौकीन होता है
कर्क राशि वालो को शान से रहना बहुत पसंद है।   
कर्क राशि वाले माँ के लाडले और माँ की सेवा करने वाले माँ के भक्त होते हैं। 
कर्क राशि वालो की एकाग्र शक्ति, स्मरण शक्ति, तथा कल्पना शक्ति बहुत तेज होती हैं। 
कर्क राशि वाले अपनी पत्नी परिवार से जी जान से प्यार करते है। 
कर्क राशि वाले अपने मन के अधीन होते हैं। 
कर्क राशि वाले सच्चे दोस्त कहलाते हैं, इनका यश गंगा की तरह बहता ही रहता हैं।  
कर्क राशि वाले को संक्रमक रोग बहुत सताता है।  


ॐ नमः शिवाय:


**********************************************************************************


मेरे प्यारे दोस्तों, तथा बहनो व भाइयो, आप सब के लिए मै खूबसूरत तरीके से लिख कर अपने शब्द, आप के सामने पेश करता हूँ.  यदि आप को पसंद आए हो शेयर करें यह मेरे लिए बहुत सम्मानीय रहेगा और मेरा मनोबल बढ़ेगा .
यदि आप की कोई समस्या हो तो शनिवार को फ़ोन पर पूछ कर समस्या का हल पा सकते हैं. किसी भी समस्या का हल पाने की लिए अपना समय बुक करे.

>> यह सेवा मुफ्त नहीं हैं  <<
WWW.12vastu.com
Cont: +91 9999796677

Related Posts:

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें